Gold Silver

बीकानेर/ सड़क हादसे में बाप बेटा घायल, पीबीएम रेफ़र

 

खुलासा न्यूज़ लुणकनसर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा । पिकअप और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई जिसमें पिता और पुत्र घायल हो गए । घायल होने वाले मल्कीसर पिपेरा निवासी विनोद पुत्र नागरमल और पवन पुत्र विनोद जिसमें पवनके सर पर चोट आई और विनोद की पीठ की हड्डी पर चोट लगी ।दोनों घायलों को हरियासर टोल की एंबुलेंस तुरंत वहां पहुंचकर टोल कर्मचारी पैरामेडिकल राम लाल गोदारा ड्राइवर जेपी घायलों को लुणकनसर हॉस्पिटल ले गए वहां से प्राथमिक उपचार करके घायलों को बीकानेर रैफर किया गया।

Join Whatsapp 26