
कक्षा 10वी व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, इस दिन से खुलेंगे स्कूल






कक्षाएं कल से लगेंगी, ऑनलाइन अध्ययन भी रहेगा जारी
बीकानेर. प्रदेश के समस्त नगरीय क्षेत्रों के नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्र के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों की कक्षा दसवीं और बारहवीं तक की शैक्षणिक गतिविधियों का एक फरवरी से संचालन होगा। वहीं कक्षा 6 से 9 तक की शैक्षणिक गतिविधियां 10 फरवरी से शुरू होगी। इस संबंध में सोमवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने आदेश जारी किए। जिसमें सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, पदेन जिला परियोजना समन्वयक,समसा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारंभिक मुख्यालय, पीईईओ, यूसीईईओ तथा सरकारी व गैर सरकारी संस्था प्रधानों को आदेश जारी किया। कक्षाओं में विद्यार्थियों को माता-पिता / अभिभावक की लिखित सहमति के बाद अध्ययन के लिए परिसर में आने की अनुमति होगी। ऑनलाइन अध्ययन व परीक्षा परिणाम के उन्नयन कार्यक्रम तथा उसके अंतर्गत चलाए जाने वाले कार्यक्रम जारी रहेंगे। विद्यालय में स्टाफ व विद्यार्थी कोविड संबंधी निर्देशों का पालन करेंगे।


