
11 लोगों ताश के पत्तों पर खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने दबोचा






बीकानेर। बीकानेर शहर में आस पास के तहसील स्तर पर ताश के पत्तों पर जुए का खेल चरम पर पहुंच गया है। इसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देशों के बाद बीकानेर व उसके आस पास गावों में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कई लोगों को दबोचा है जिसमें लूणकरनरसर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे 4 लोगों को दबोचा तथा उनके पास 3200 रुपये व ताश की जोड़ी बरामद की। वहीं जसरासर पुलिस ने दो अलग अलग कार्यवाही करते हुए 7 लोगों को दबोचा जिनसे करीब 3780 रुपये व ताश की जोड़ी बरामद की।


