बीकानेर/ अध्यक्ष अग्रवाल ने लिया निर्णय, प्रत्येक माह अन्तिम रविवार को खुदरा प्रतिष्ठान बंद रखेंगे

बीकानेर/ अध्यक्ष अग्रवाल ने लिया निर्णय, प्रत्येक माह अन्तिम रविवार को खुदरा प्रतिष्ठान बंद रखेंगे

खुलासा न्यूज़ लुणकनसर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर खुदरा व्यापार संघ की मिटिंग सम्पन्नलूणकरणसर खुदरा व्यापार संघ की मिटिंग कस्बे के हनुमान मंदिर में रविवार को दोपहर में आयोजित की गई। संघ की इस मिटिंग में लूणकरणसर बाजार के खुदरा व्यापारी शामिल हुए । मिटिंग की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष नवरत्नमल अग्रवाल ने की । उपाध्यक्ष चन्दनमल पारीक ने मिटिंग में उपस्थित सभी सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए स्वागत किया । व कोरोना काल की नई गाइडलाइंस प्रशासन के अनुसार नये दिशा निर्देशों की जानकारी दी । उन्होंने यह भी बताया कि इस कोरोना महामारी से सभी को बच के रहना है , ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए मास्क लगाने व दूरी बनाते हुए खाद्य सामग्री लेने को कहें । अध्यक्ष नवरत्नमल अग्रवाल ने सभी सदस्यों से सहमति लेते हुए निर्णय लिया कि प्रत्येक माह अन्तिम रविवार को अपने खुदरा प्रतिष्ठान बंद रखेंगे । अध्यक्ष महोदय के इस निर्णय पर सभी उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि से अनुमति प्रदान की ।मीटींग में खुदरा व्यापार संघ के सदस्य कंवरलाल सेठिया, विकास सांड , नरेश लखोटिया , मुरली तावणींया , ओम आजाद , सुशील बोथरा , रेंवत बाफना , गजानंद पारीक, पिथाराम खंडेलवाल, अशोक सेठिया, अशोक अग्रवाल, पूर्णाराम , संजय ओझा, सुरेंद्र राखेचा ने भी अपने विचार व्

Join Whatsapp 26