
बीकानेर: पुलिस ने घर पर दी दबिश, दो भाई सहित तीन को किया गिरफ्तार






– जामसर पुलिस थाने की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जामसर पुलिस ने घर पर दबिश देकर मर्डर के प्रयास करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के खिलाफ लाठीयों व गन्डासीयों से हमला करने का मामला दर्ज था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी सदाम हुसैन निवासी लालसर अपने परिजनों पर हत्या के प्रयास के प्रयोजन से लाठीयों व गन्डासीयों से हमला करने वाले आरोपीगण पर धारा 307, 323, 341, 147, 148, 149 में दर्ज करवाया था। जिसमें आज पुलिस ने मुल्जिमान जाकर शाह पुत्र नब्बी शाह, नौशाद शाह पुत्र लाल शाह, एवं इशाक शाह पुत्र लाल शाह को उनके मकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया।


