Gold Silver

प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा व भंडारा 7 मई को, 27 बीघा गोचर भूमि पर कोटड़ी जाल मंदिर का निर्माण जारी

बीकानेर. अंतरराष्ट्रीय द्वारिका रणुजा संगम संस्थान ट्रस्ट की ओर से 7 मई को बाबा रामदेव तीर्थ श्री पांच पिपली का उद्घाटन प्राण प्रतिष्ठा, यज्ञ की पूर्णाहूति, गणेश पूजन, दुर्गापाठ, वास्तु पूजन व भंडारा तथा सत्संग महापुरूषों का प्रवचन होगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश सुखलेचा ने बताया कि पुजारी बाबा जुगलकिशोर ओझा की ओर से प्राण प्रतिष्ठा व उद्घाटन किया जाएगा। सुखलेचा ने बताया कि तीर्थ श्री पांच पिपली के पास ही 27 बीघा गोचर भूमि पर बहुमंजिला पक्षी गृह, पक्षियों के पानी पीने का स्थल व चुग्गा घर और अंडरग्राउंड टैंक का निर्माण होगा। इसके साथ ही डालीबाई कोटड़ी जाल मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां गायों के शेड ट्यूब वेल गायों के सेवण घास व पक्षियों के चुग्गे की खेती, डालीबाई कोटड़ी जाल मंदिर निर्माण, पूरी जमीन की बाउंड्री, स्टाफ क्वार्टस पेड पौधे हरियाली मुख्य द्वार व सौंदर्यकरण किया जाएगा। सुखलेचा ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से तीर्थ श्री पांच पिपली का चहुंमुखी विकास हो रहा है। अनुपगढ करणपुर गंगानगर रायसिंहनगर विजयनगर जैतसर हनुमानगढ़ सूरतगढ़, मध्यप्रदेश की भी अति शीघ्र कार्यकारिणी का गठन होगा।

Join Whatsapp 26