
राजस्थान पुलिस के लिए गधों के बाद अब बकरियां बनी सिरदर्द, तलाश के लिए बनाई गई स्पेशल टीम






जयपुर। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक महीने पहले 70 गधों के गायब होने की घटना के बाद अब चोरी गई बकरियां पुलिस के लिए नया सिरदर्द बन गई हैं। पिछले एक महीने से यहां की खुइयां पुलिस 70 गधों की तलाश में जुटी है। वहीं अब टिब्बी पुलिस थाने में 14 बकरियों के चोरी की सूचना ने पुलिस को हलकान कर दिया है। टिब्बी थाने की एक विशेष टीम बकरियों की तलाश में लगा दी गई है।
पुलिस ने निकलवाए सीसीटीवी फुटेज
टिब्बी पुलिस थाना प्रभारी भूप सिंह ने कहाकि कुछ लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके घरों से बकरियां चोरी कर ली गई हैं। शिकायत करने वालों का कहना है कि पहले 15 जनवरी को सात बकरियों की चोरी की गई। इसके बाद 25 जनवरी को फिर सात बकरियों की चोरी हो गई। बकरियों की चोरी अलग-अलग घरों से की गई है। एसएचओ भूप सिंह ने बताया कि हमने सीसीटीवी फुटेज निकलवाए हैं। इसमें नजर आ रहा है कि छोटी कार में सवार कुछ अनजान लोग बकरियों को घरों से उठा रहे हैं।
स्थानीय लोगों की मिलीभगत की आशंका
पुलिस ने बताया कि इसमें स्थानीय लोगों की भी मिलीभगत हो सकती है। हो सकता है इन लोगों ने रेकी में मदद की हो। पुलिस के मुताबिक ठंड के दिनों में लोग जल्दी सो जाते हैं। चोरों को लोकेशन के बारे में पूरी जानकारी रहती है। इसका फायदा उठाकर यह लोग देर रात बकरियों को घरों से उठा ले जाते हैं। एसएचओ ने बताया कि बकरियों की खोज के लिए एक एएसआई के नेतृत्व में एक टीम बना दी गई है।
कहीं अंतर्राज्यीय गैंग का हाथ तो नहीं
उन्होंने कहाकि स्थानीय मार्केट में एक बकरी की कीमत 7 हजार से 10 हजार रुपए है। बकरियों की चोरी के पीछे यह भी एक बड़ी वजह हो सकती है। सिंह ने आगे बताया कि 10 दिन पहले हरियाणा के सिरसा में एक अंतर्राज्यीय गैंग का भंडाभोड़ हुआ है। यह गैंग पशुओं खासतौर पर बकरियों की चोरी करता था। यह गैंग राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में काम करता था। टिब्बी से सिरसा की दूरी 50 किलोमीटर है।


