Gold Silver

एक बार फिर.मौसम विभाग.की चेतावनी, हो सकती है बारिश

सीकर. राजस्थान के शेखावाटी इलाके में रविवार को सर्दी से कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार अंचल के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान रविवार को अचानक बढ़कर 7.4 डिग्री पहुंच गया। वहीं, शीतलहर में कमी के साथ धूप में भी तेजी दर्ज हुई है। इससे अंचल को सर्दी से काफी हद तक राहत मिली है। इधर, मौसम विभाग के अनुसार आगामी सप्ताह में भी अंचल में मौसम सामान्यत: राहतभरा ही रहेगा। इस बीच प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में जरूर हल्की बरसात हो सकती है

आज भी शीतलहर का अलर्ट
हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने प्रदेश के सीकर सहित चार जिलों में रविवार को भी शीतलहर का असर रहने की चेतावनी जारी की है। केंद्र के अनुसार रविवार को सीकर, अलवर, भीलवाड़ा व चित्तोडगढ़़ में शीतलहर का असर रहने से दिन में भी ठंड का असर रह सकता है। इसके बाद शीतलहर का असर धीरे धीरे कम हो जाएगा।

Join Whatsapp 26