Gold Silver

लाखों रूपये की हिरोइन के साथ तीन तस्कर पुलिस ने दबोचे

श्रीगंगानगर। टाउन थाना पुलिस ने हेरोइन तस्करी में  कार सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन लाख रुपए कीमत की हेरोइन जब्त की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि हेरोइन तस्करी में आरोपी अनिल कुमार (25) निवासी वार्ड नंबर-5 गांव धोलीपाल और सुनील कुमार उर्फ सेठी (19) निवासी वार्ड नंबर-4 गांव धोलीपाल को गिरफ्तार किया है। शनिवार को पुलिस ने कोहला टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी लगाई हुई थी। पुलिस नाकाबंदी को देखकर कार सवार भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया।

तलाशी में उनके पास हेरोइन मिली। पुलिस ने कार सवार दोनों आरोपियों को हेरोइन तस्करी में गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 120 ग्राम हेरोइन और तस्करी में प्रयुक्त कार को जब्त किया है। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस आरोपियों से हेरोइन की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

Join Whatsapp 26