
आठवीं बोर्ड के फार्म भरने की कल अंतिम दिन, अब तक 13 लाख बच्चों ने भरे फार्म






बीकानेर। आठवीं बोर्ड परीक्षा में इस साल राज्य के 62 हजार स्कूलों के करीब 13.50 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। 8वीं बोर्ड परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन में अब सिर्फ दो दिन का समय शेष रहा है। शनिवार तक लगभग 10.50 लाख स्टूडेंट प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (आठवीं बोर्ड) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। अभी भी 20% यानी लगभग तीन लाख स्टूडेंट आवेदन से वंचित है।
इनके पास 31 जनवरी तक का समय है। कोविड-19 के चलते फिलहाल आठवीं बोर्ड परीक्षा की डेट तय नहीं की गई है। शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान, बीकानेर के पंजीयक पालाराम मेवता ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के मुताबिक परीक्षा की तिथि निर्धारित की जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन की तिथि में बढ़ोतरी के संबंध में उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन को लेकर ब्लॉक स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है। पिछले 10 दिनों में आवेदन की रफ्तार में काफी बढ़ोतरी हुई है। ऑनलाइन आवेदन में अभी दो दिन का समय शेष है। 31 जनवरी के बाद आवेदन की स्थिति देखने के बाद इस संबंध में निर्णय लिया जाएगाआठवीं बोर्ड के ऑनलाइन आवेदन की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक डूंगरपुर जिला 91.32% के साथ सबसे टॉप पर है। डूंगरपुर में रजिस्टर्ड 32780 स्टूडेंट्स में से अब तक 29937 आवेदन कर चुके हैं। वहीं 71% के साथ जयपुर जिला सबसे पीछे है। जयपुर में पंजीकृत 128437 स्टूडेंट में केवल 90886 ने ही आवेदन किया शहरी क्षेत्र में आठवीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए फिलहाल ऑफलाइन स्कूल बंद है। गृह विभाग की नई गाइडलाइन के मुताबिक अब शहरी क्षेत्र में छठी से 9वी क्लास के स्कूल 9 फरवरी तक बंद रहेंगे। पूर्व में यह स्कूल 30 जनवरी तक बंद थे।बीकानेर जिले में 1983 स्कूलों के पंजीकृत 50725 स्टूडेंट्स में से अभी तक 13561 ने आवेदन नहीं किया है। 26% स्टूडेंट्स आठवीं बोर्ड के ऑनलाइन आवेदन से वंचित चल रहे हैं। इन स्टूडेंट्स के पास अब दो दिन का समय शेष बचा है।


