
गुजरात:हिंदू युवक की हत्या के बाद अब लड़की पर हमला; 15 हजार से ज्यादा लोग सड़कों पर उतरे






गुजरात के धंधुका शहर में भरवाड समाज के हिंदू युवक की हत्या से उपजे तनाव में एक और कड़ी जुड़ गई है। यहां के राधनपुर में गुरुवार दोपहर एक मुस्लिम लड़के ने घर में घुसकर चौधरी परिवार की हिंदू लड़की पर चाकू से हमला बोल दिया था। लड़की की हालत बिगड़ने पर उसे शनिवार को शहर के दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
हिंदू संगठनों ने आज शहर में बंद का ऐलान किया है। हालात इसलिए ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं, क्योंकि चौधरी, भारवाड और ठाकोर समाज के करीब 15 हजार लोग इकट्ठा होकर इन दोनों वारदात के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। तनाव की स्थिति देखते हुए राधनपुर में भी पुलिस बंदोबस्त चुस्त कर दिया गया है।


