
कोरोना संकट के बीच कल नोखा में होगा बड़ा कार्यक्रम, संक्रमण फैलने का खतरा, क्या कलक्टर लेंगे संज्ञान





खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोरोना संकट के बीच कल यानि रविवार को नोखा में बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है। कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है। बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते इसबड़े कार्यक्रम पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। कहीं ये लापरवाही नोखावासियों पर भारी न पड़ जाए। अब देखने वाला विषय यह है कि जिले के कलक्टर क्या एक्शन लेते है ?
जगत ताऊ चौधरी देवीलाल लाइब्रेरी का कल होगा लोकार्पण 
जगत ताऊ चौधरी देवीलाल लाईब्रेरी दिनांक 30 जनवरी 2022 को सुबह 11: 15 बजे हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला लोकार्पण करेंगे। उन्होंने अपने पूर्वजों के पैतृक गाँव नोखा गांव में अपने परदादा चौधरी देवीलाल के नाम पर लाइब्रेरी का निर्माण करवाया हैं । चौधरी देवीलाल परमार्थ संस्थान के सदस्य मुरली गोदारा ने बताया कि उनके साथ जुलाना विधायक अमरजीत ढांडा एवं चौधरी देवीलाल परमार्थ संस्थान नोखा गाँव के संरक्षक चौधरी भींयाराम जी गोदारा सहित अनेक जनप्रतिनिधि सामाजिक संगठनों से जुड़े किसान बन्धु एवं युवा शामिल होंगे।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



