
ईसीबी में जलमंदिर का हुआ लोकार्पण, सुशीला-केशव संस्थान ने भेंट किया वाटर कूलर,





इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में सुशीला-केशव संस्थान के सौजन्य से डूंगर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. के. डी. शर्मा ने महाविद्यालय को वाटर कूलर भेंट कर लोकार्पण किया l महाविद्यालय के अकादमिक समन्वयक डॉ. शौकत अली ने बताया कि डॉ. के.डी.शर्मा ने महाविद्यालय के आगामी सत्र में सुशीला-केशव संस्थान की और से प्याऊ के निर्माण करने की घोषणा भी की l
डॉ. शर्मा ने ईसीबी परिसर का गहनता से कंप्यूटर लैब, इन्क्यूबेशन सेंटर, वर्चुअल लैब, समस्त विभागों का भ्रमण व अवलोकन किया l फैकल्टी से रूबरू होते हुए डॉ. शर्मा ने ईसीबी के शोध नवाचारों को सराहा l विद्यार्थियों द्वारा सोलर पैनल व बैटरी द्वारा संचालित कार के शोध व प्रोडक्ट डेवलपमेंट को डॉ. शर्मा ने अभियांत्रिकी के क्षेत्र में ऐसे सृजनता युक्त नवाचारों को समाज की आवश्यकता बताई l
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. जयप्रकाश भामू, रजिस्ट्रार डॉ. मनोज कुड़ी, अकादमिक समन्वयक डॉ. शौकत अली, डॉ. युनुस शेख, डॉ. विनीत राणा, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे l


