Gold Silver

शहर मे फिर फायरिंग, एसपी साहब कुछ कीजिए, लोगों को शांति चाहिए, बदमाश नहीं

श्रीगंगानगर। टांटिया हाॅस्पिटल पर फायरिंग की घटना के दस दिन के अंदर शहर में फायरिंग की एक और वारदात हाे गई। होलसेल जनरल मार्केट के गेट के पास रात बाइक पर सवार दो बदमाश एक फुटवियर व्यापारी की कार पर अंधाधुंध तीन गोलियां दागकर फरार हो गए। कार में फुटवियर व्यापारी और उसकी दुकान के दो कर्मचारी युवक सवार थे।

तीनों बाल-बाल बच गए। कार पर फायरिंग करते हुए बदमाश पुराना पावर हाउस गेट के सामने रेलवे स्टेशन रोड की तरफ भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए भागदौड़ की, लेकिन सफलता नहीं मिली। बदमाश बिना नंबरी बाइक पर सवार थे।

पूरे इलाके में लगे अनेक सीसीटीवी कैमरों में यह युवक तेज रफ्तार से बाइक लक्कड़मंडी टी पॉइंट से बीरबल चौक की तरफ जाते हुए दिखाई दिए हैं। व्यापारी की रिपोर्ट पर हत्या का प्रयास करने के आरोप में अज्ञात दो युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

घटना के बाद से पुलिस आराेपियाें का पता लगाने में जुटी हुई है। मामले काे लेकर राकेश से भी पुलिस ने जानकारी ली है। पुलिस हर एंंगल से मामले की पड़ताल कर रही है। क्याेंकि आराेपियाें द्वारा कार पर फायरिंग की गई, लेकिन कार रुकवाई नहीं, कार में रखे करीब 3 लाख रुपए भी लेने का प्रयास नहीं किया।

होलसेल मार्केट के पास हुई घटना: बदमाशों ने न कार रोकी, न रुपए लूटे, शक- डराने आए थे

पुलिस ने बताया कि अशोक नगर निवासी फुटवियर व्यापारी राकेश गिलहोत्रा गुरुवार रात करीब 9 बजे होलसेल जनरल मार्केट में अपनी दुकान जयश्री बालाजी फुटवियर को बंद करने के बाद दो कर्मचारियों-चरणजीत तथा संदीप काे कार में लेकर घर रवाना हुए। कार में लगभग 3 लाख रुपए थे। होलसेल मार्केट के मेन गेट से जब कार राकेश ने बाहर निकाली, तभी बड़ा बाजार की ओर से बाइक सवार दो युवक आए।

पावर हाउस गेट के सामने राकेश ने कार स्टेशन रोड की तरफ मोड़ी, तभी बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए पहली गोली कार की बाईं साइड में पिछली खिड़की पर मारी। इस खिड़की के पास संदीप बैठा था, वह बाल-बाल बच गया। ओवरटेक कर बदमाशों ने बाइक आगे निकाली। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने दो गोलियां और चला दीं। एक गोली कार के आगे बोनट में नीचे की तरफ लगी। दूसरी गोली विंडस्क्रीन से टकराई। कार चला रहा राकेश भी बाल-बाल बच गया। गोलियां चलने की आवाज से दोनों कर्मचारी नीचे झुक गए। बहरहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

टांटिया अस्पताल में फायरिंग मामले में शहर पुलिस की पंजाब में छापेमारी

श्रीगंगानगर. टांटिया अस्पताल में फायरिंग घटना के बाद पकड़ में आए आराेपियाें से पुलिस पूछताछ में लगी हुई है। पुलिस पता लगाना चाहती है कि घटना के पीछे मुख्य वजह क्या थी। क्याेंकि फायरिंग की घटना के बाद न ताे किसी ने अस्पताल प्रबंधन से संपर्क किया और न ही किसी प्रकार की फिराैती के लिए काेई काॅल की गई।

मामले में अब तक तीन जनाें-अबाेहर तहसील के गांव भागू निवासी दीपक जाखड़, 83 एलएपनी जाेड़कियां निवासी मंगेश बिश्नाेई का 29 जनवरी तक रिमांड चल रहा है। जबकि संगरिया तहसील के बाेलावाली निवासी विशाल पचार का 31 जनवरी तक रिमांड लिया हुआ है। एक और आराेपी की पुलिस तलाश में जुटी हुई है। पुलिस की टीम पंजाब गई हुई है।

Join Whatsapp 26