Gold Silver

फिर आनलाइन ठगी का मामला आया सामने

बीकानेर। सदर पुलिस थाना क्षेत्र के पंजाबगिरान मोहल्ला निवासी याकूब अली पुत्र नसीर खां ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। इस संबंध में याकूब अली ने कोर्ट इस्तगासे के जरिये सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी का आरोप है कि श्रीकांत प्रसाधन कंपनी साउथन लैब प्राईवेट लिमिटेड पता कार्यालय कंपनी 8-2/बी/बी/1 माउंट बंजारा रोड नंबर 12 बंजारा हिल्स, हैदराबाद तेलंगाना, संदीप दत्ता नेशनल सेल्स मैनेजर श्रीकांत प्रसाधन कंपनी, वैगैटेश कंपनी साऊथन लैब प्राईवेट लिमिटेड जनरल मैनेजर ने ठगी करने का ऑनलाईन धंधा बना रखा है जो कि सामान कंपनी का होना बताकर उससे 50 हजार रुपए सामान ऑर्डर बुक करवाया। परिवादी का आरोप है कि सामान का पैसा उसके द्वारा एडवांस में जमा करवाने के बावजूद आज तक माल नहीं भेजा। कंपनी का पता भी फर्जी अंकित कर रखा है। परिवादी ने बताया कि एक षड्यंत्रपूर्वक गैंग बनाकर कूटरचना से ठगी कर रहे हैं। उसके साथ भी 50 हजार रुपए की ठगी की। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26