
नई गाइडलाइन / शिक्षा विभाग के लिए राहतभरी खबर, 1 फरवरी से खुल जाएंगे स्कूल






शिक्षा विभाग के लिए राहतभरी खबर 1 फरवरी से नगरीय क्षेत्रों में भी खुल जाएंगे स्कूल, 1 फरवरी से नगरीय क्षेत्रों में कक्षा 10 से 12वीं तक के स्कूल खुलेंगे, कक्षा 6 से 9 तक की शैक्षणिक गतिविधियां…
खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान सरकार ने कोरोना की नई गाइडलाइन जारी करते हुए पाबंदियों पर कुछ छूट दी है। प्रदेश भर के शहरी क्षेत्रों में 1 फरवरी से 10वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल खोलने का फैसला किया है। 10 फरवरी से कक्षा 6 से 9 तक के स्कूल खुलेंगे। बाजार अब रात 10 बजे तक खुल सकेंगे। प्रदेश भर में संडे कर्फ्यू को खत्म कर दिया गया है। गृह विभाग ने नई गाइडलाइन शुक्रवार देर रात जारी कर दी है।
नई गाइडलाइन में शहरों से संडे कर्फ्यू हटा दिया है। ग्रामीण इलाकों से संडे कर्फ्यू पहले से हटाया जा चुका है। इसके साथ ही बाजार खोलने का समय दो घंटे बढ़ा दिया है। अभी तक रात 8 बजे तक बाजार बंद करने का प्रावधान है। इसे बढ़ाकर रात 10 बजे कर दिया है। नई गाइडलाइन 31 जनवरी से लागू होगी। इसलिए इस रविवार को शहरी क्षेत्रों में कर्फ्यू रहेगा, अगले रविवार से छूट मिलेगी।


