
बीकानेर सं./ में सीआईडी की बड़ी कार्रवाई,2 विदेशी नागरिक गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। संभाग के श्रीगंगानगर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां बॉर्डर क्षेत्र में सीआईडी ने कार्रवाई करते हुए दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। श्रीगंगानगर में श्रीगंगानगर-करणपुरा रोड़ कमिनपुरा के पास यह कार्रवाई की गयी है। इस सम्बंध में सीआईडी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीक्षा कामरा ने जानकारी दी है। मिली जानकारी के अनुसार सीआईडी की टीम ने 2 नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया है। जो कि संदिग्ध रूप से इस क्षेत्र में घूम रहे थे। दो विदेशी नागरिकों में एक महिला और एक पुरूष शामिल था। पुरूष पहले भी जाली करेंसी के एक मुकदमें में जेल में रह चुका है।


