
REET की सीट अभी तय नहीं, कब होगी परीक्षा, सब कुछ जानिए, शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने दिए संकेत






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि REET भर्ती की सीट 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने का काम शिक्षा विभाग का नहीं है। इसके लिए राज्य सरकार को तय करना है। वैसे भी REET की अगली परीक्षा की तारीख तय हो रही है।


