
लूणकरणसर में गणतंत्र दिवस मनाया, उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मचारियों को किया सम्मानित





खुलासा न्यूज़ लुणकनसर । संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा लुणकनसर में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लुणकनसर में झंडारोहण का कार्यक्रम मनाया गया । ध्वजारोहण उपखंड अधिकारी अशोक रिणवा ने किया । साथ में पुलिस वृत्त अधिकारी नारायण बाजिया लूणकरणसर विकास अधिकारी शीला देवी तहसीलदार लुणकनसर थाना अधिकारी सुमन परिहार नायब तहसीलदार प्रधानाचार्य सभी विभागों की क्रमिक थे कोरोना काल में कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया । साथ में पूर्व उपप्रधान अजय गौड़ उपसरपंच गणेश सोलंकी गणमान्य आंगनबाड़ी कर्मिक महिलाएं उपस्थित थी । इस अवसर पर उपखंड अधिकारी COपुलिस अधिकारी विकास अधिकारी शीला देवी ने सभा को संबोधन किया लुणकनसर एसबीआई बैंक अधिकारी सुंदर दास ने ध्वजारोहण किया बैंक शाखा में व्यापार मंडल लुणकनसर में व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जाखड़ ने ध्वजारोहण किया साथ में सचिव शर्मा थे । महिला एवं बाल विकास में ध्वजारोहण सीडीपीओ निर्मला दुबे ने किया जहां पर सभी महिला पर्यवेक्षक कार्यकर्ता उपस्थित थी । गणतंत्र दिवस का प्रोग्राम सभी विभागों में कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए लुणकनसर में मनाया गया।


