दुल्हन को भगा ले जाने ससुराल पहुंच गया बॉयफ्रेंड, पुलिस ने जांच की तो हुआ लुटेरी दुल्हन गैंग का खुलासा

दुल्हन को भगा ले जाने ससुराल पहुंच गया बॉयफ्रेंड, पुलिस ने जांच की तो हुआ लुटेरी दुल्हन गैंग का खुलासा

जयपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शादी के चार दिन बाद एक युवक जिसे दुल्हन ने अपना भाई बताया था, वह उसके ससुराल पहुंच गया। युवक ने बताया कि वह उसकी बहन नहीं, गर्लफ्रेंड है और वह उसे साथ ले जाने आया है। पुलिस ने जांच की तो लुटेरी दुल्हन गैंग का खुलासा हुआ। पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया।

सुभाष चौक थानाधिकारी जयप्रकाश पूनिया ने बताया कि चांदी की टकसाल निवासी टेकचंद शर्मा ने 20 जनवरी को अपने बेटे की शादी स्वाति नाम की युवती से करवाई थी। 24 जनवरी की शाम स्वाति को लेने उसका भाई राहुल और एक युवती घर आए। टेकचंद और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने कुछ दिन बाद स्वाति को उसके मायके भेजने की बात कही। जिस पर स्वाति और राहुल भड़क गए। राहुल ने बताया कि वह स्वाति का भाई नहीं, बॉयफ्रेंड है। स्वाति को लेने आया है।

परिवार को दुल्हन पर शक हुआ। घरवालों ने गहने संभाले तो गायब मिले। स्वाति से पूछा तो वह आत्महत्या की धमकी देने लगी। इस दौरान राहुल ने ही पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को पीड़ित परिवार ने सारी कहानी बताई। पुलिस राहुल को थाने ले आई।

पुलिस की पूछताछ में राहुल ने लुटेरी दुल्हन बनकर लोगों को लूटने वाली गैंग के बारे में बताया। पुलिस ने स्वाति को भी गिरफ्तार कर लिया। इसी बीच मौका देखकर राहुल के साथ आई युवती पूजा फरार हो गई। पुलिस ने पूजा को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। वहीं राहुल से मिली जानकारी के आधार पर दौसा के रहने वाले बिचोलिए नरेश और सूर्य प्रकाश को दौसा से गिरफ्तार किया। गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है।

पीड़ित टेकचंद ने अपने बेटे की शादी करवाने के लिए बिजली का काम करने वाले सुरेश नामक युवक के कहने पर दिल्ली जाकर स्वाति से मुलाकात की थी। स्वाति ने खुद को अनाथ बताया और शादी का खर्च उठाने की बात कही। स्वाति ने बताया कि वह अपनी मौसी के साथ रहती है। इस पर टेकचंद ने युवती की मौसी पूजा, चाचा बने नरेश नाम के एक युवक से मुलाकात कर शादी तय की। उन्हें शादी के खर्चे के लिए डेढ लाख रुपए दिए। 20 जनवरी को जयपुर के आर्य समाज में शादी हुई। जिस का पूरा खर्चा टेकचंद ने उठाया। पुलिस के अनुसार पीड़ित का कुल खर्चा 4 लाख रुपए हुआ।

पीड़ित परिवार ने बताया कि शादी के बाद से ही स्वाति अलग सोने लगी थी। दूल्हे ने कारण पूछा तो स्वाति ने तबीयत खराब होने का बहाना बनाया। उसके बाद दूल्हे ने इसकी जानकारी परिवार को दी। परिवार के लोगों ने दूल्हे को समझाते हुए कहा कि नया घर है, एडजस्ट होने में समय लगता है। इसके बाद शादी के चौथे दिन ही स्वाति का बॉयफ्रेंड राहुल आ गया तो गैंग का भंडाफोड़ हुआ। फिलहाल पुलिस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |