
बीकानेर के लिए अच्छी खबर : एसपी ने साईबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल का किया गठन , इन नंबरों पर करें शिकायत





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के लिए अच्छी ख़बर है। एसपी योगेश यादव ने साईबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल का गठन किया है। पुलिस की यह विशेष इकाई साईबर से जुड़े आर्थिक अपराधों के विरुद्ध कार्य करेगी। पुलिस निरीक्षक रमेश सर्वटा को सीसीआरसी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस टीम में फिलहाल कुल आठ सदस्य शामिल किए गए हैं। राजस्थान में बीकानेर पहला जिला बना है जहां साईबर फाइनेंशियल फ्रॉड के खिलाफ स्पेशल सैल का गठन हुआ है। यह नवाचार एसपी योगेश यादव की सोच का परिणाम बताया जा रहा है। किसी भी नागरिक के साथ ऑनलाइन फ्रॉड होता है, तो उसकी तुरंत मदद करने का प्रयास किया जाएगा। यह टीम पांच सौ रूपए की ठगी के खिलाफ भी कार्य करेगी तो लाखों करोड़ों की ऑनलाइन ठगी के खिलाफ कार्य करेगी। विशेष ध्यान रहे कि ठगी होने के साथ ही शिकायत करना जरूरी है।
इन नंबरों प दर्ज करा सकते है शिकायत
शिकायतकर्ता 100, 0151-2206992 व 9530413959 नंबरों पर शिकायत कर सकेगा।


