
जैन पीजी महाविद्यालय मे धूमधाम से मधाया गणतंत्र दिवस






बीकानेर।श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 73 वॉ गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। महाविद्यालय प्रागंण में झण्डारोहण महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शिवरामसिंह झाझडिया के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्रीमती अल्पना शर्मा ने विद्यार्थियों को 26 जनवरी की तारीख का ऐतिहासिक महत्व से अवगत करवाया। उन्होंने विधार्थियों को संविधान के बारे में भी अनेक जानकारियां दी। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट विनोद बालानी के नेतृत्व में एन.सी.सी. परेड का शानदार प्रदर्शन किया गया जिसका संचालन हेमलता ने किया। इसी अवसर पर डॉ. कृष्ण कुमार खत्री के मार्गदर्शन में स्काउट रोवर्स की परेड भी हुई। भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जिसमें विधार्थियों ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के रोवर सौरभ आंचलिया को बीकानेर के जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. रफी अहमद, डॉ. राजेन्द्र चौधरी, डॉ. भारती सांखला, मोतीलाल जी, डॉ. वंदना शुक्ला आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती राधिका नाहटा ने किया।


