
बीकानेर में डीजल चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, बिना नम्बरी एक्सयूवी गाड़ी भी जब्त






पुलिस थाना नोखा कार्यवाही : एक्सयूवी बिना नम्बरी बरंग सफेद गाड़ी जब्त
– पुलिस कर रही है गिरफ्तारशुदा आरोपीगणो से गहनता से पूछताछ
खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे चोरी की वारदातो के ट्रेस आउट व नियंत्रण हेतु अभियान के तहत नोखा एसएचओ ईश्वरप्रसाद जागिंड के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई । टीम ने कार्यवाही करते हुए दो शातिरमहीराम लेघा व राकेश भादू निवासी सोमलसर को गिरफ्तार किया है। ये शातिर गाडिय़ों की बैट्री व डीजल चोरी करते थे।
खुलासा न्यूज, बीकानेर
वारदात का खुलासा
गठित थाना पुलिस टीम द्वारा प्रकरण की घटना के बाद आरोपीगणों की तलाश हेतु कस्बा नोखा , सोमलसर , माडिया , मुकाम , खीचीयांसर , धूपालिया , चरकडा , रोडा हर सम्भावित स्थानो पर दबीश दी गई । दौराने तलाश टीम द्वारा कडी महेनत कर , कॉल डटेल के विश्लेषण , मुखवीर से प्राप्त सूचना व तकनीकी सहायता द्वारा प्रकरण की वारदात के आरोपीगण राकेश पुत्र रामलाल भादू जाति जाट निवासी सोमलसर व महीराम पुत्र श्री भंवरलाल लेघा जाति जाट निवासी सोमलसर को डिटेन कर अनुसंधान किया गया । प्रकरण की वारदात में प्रयुक्त वाहन एक्सयूवी- 500 बिना नम्बरी बरंग सफेद को जप्त किया गया । मुल्जिम को गिरफतार कर विस्तृत अनुसंधान जारी हैं ।
खुलासा न्यूज, बीकानेर
गिरफ्तार मुल्जिम
01 राकेश पुत्र श्री रामलाल भादू जाति जाट निवासी सोमलसर पीएस नोखा
02 महीराम पुत्र श्री भंवरलाल लेघा जाति जाट निवासी सोमलसर पीएस नोखा
पूर्व अपराधिक रिकार्ड
मुल्जिम महीराम लेघा पर पूर्व में डीजल चोरी , अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी व एटीएम तोडने जैसी वादातो के गम्भीर प्रकरण दर्ज है
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम
ईश्वरप्रसाद सीई थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा , गोविन्दसिंह सउनि , हेमसिंह कानि .579 , गणेश गुर्जर कानि . 1214 , पुखराज डीआर व दीपक यादव हैडकानि , साईबर सैल शाखा बीकानेर


