
118 के बाद फिर आए इतने पाजिटिव मरीज






बीकानेर। बीकानेर में कोरोना रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। रविवार को जांच कम होने के कारण कोविड पॉजिटिव की संख्या अर्से बाद सौ से कम आई थी लेकिन मंगलवार को ये संख्या फिर ढाई सौ तक पहुंच गई है। मंगलवार सुबह व शाम की रिपोर्ट में 245 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। वही बुधवार सुबह पहली लिस्ट मे करीब 118 मरीज सामने आए है। तो.वही शाम को दूसरी लिस्ट मे 83 मरीज सामने आए है।मोमासर वारड,1,2,3,4,5,6,7,8,17
पाचू1,3,7,9,11,12,13,14,20
खाजूवाला 17kyd, 34Kyd,20kjd,12 kjd,1phm,29kjd,


