
#Bikaner: शौर्य पदक धारकों को किया सिंचित भूमि का आवंटन






खुलासा न्यूज, बीकानेर। उपनिवेशन आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित भूमि आवंटन बैठक में राजस्थान के 14 शौर्यपदक धारकों को इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र के द्वितीय चरण के अन्तर्गत (प्रत्येक पदक धारक को) 25 बीघा सिंचित भूमि का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया गया। भूमि आवंटन बैठक में अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन रामरतन सोंकरिया, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल दिलीप सिंह शेखावत एवं तहसीलदार शिवशंकर सिंह उपस्थित रहे ।


