
बीकानेर में दलितों पर कहर : पेट्रोल पंप संचालक ने सेल्समैन को पीटा, पेशाब पिलाया फिर गुप्तागों पर लगाया पेट्रोल






– पांचू पुलिस थाना क्षेत्र का घटनाक्रम
खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के पांचू थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के सेल्समैन ने पेट्रोल पंप के संचालक पर मारपीट करने, जातिसूचक गालियां देने और पेशाब पिलाने ओर गुप्तांगों पर पेट्रोल लगाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीडि़त का आरोप है कि पेट्रोल पंप संचालक ने 12 लाख रुपए लेने का झूठा आरोप लगाया और उसके साथ ऐसी दरिंदगी की गई। पांचू पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
नागौर स्थित श्रीबालाजी हालत पिम्पासर निवासी नरपतराम पुत्र आदूराम मेघवाल म्र 27 ने दर्ज कराये मामले में बताया कि वह 2015 से पांचू पंचायत समिति के ग्राम कक्ू में स्थित सेफराज किसान सेवा केन्द्र पेट्रोल पंप मालिक धर्मेन्द्र पुत्र पुरबाराम जाट निवासी साधुना के यहां सेल्समैन की नौकरी करता है। धर्मेन्द्र आदतन मादक पदार्थ स्मेक, एमडी, अफीम आदि का सेवन करता है।
24 जनवरी की रात्रि को वह औ पेट्रोल पंप मालिक खाना खाकर सो गए। रात्रि करीब 2 बजे धर्मेन्द्र ने उसे उठाया और कहा कि उसके पिता पुरबाराम को पंप से 12.50 लाख रुपए नकदी ले जाने का झूठा कहना पड़ेगा। जिस पर उन्होंने बिना रुपए झूठ नहीं बोलने की बात कही तो धर्मेन्द्र गुस्सा हो गए और मारपीट करनी शुरू कर दी। गेट बंद करके जान से मारने की नियत से उसके सिर पर लोहे के सरिए से वार कर किए। इसके अगले दिन भी धर्मेन्द्र ने उसके साथ मारपीट की और जबरन पेशाब पिलाया और गुप्तांगों पर पेट्रोल भी लगाया।
उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसके ममेरे भाई कालूराम पुत्र हरीराम मेघवाल के साथ भी मारपीट की और केलाशराम पुत्र भैराराम मेघवाल व जगदीश पुत्र जेइाराम मेघवाल निवासी स्वरूपसर के साथ भी गाली-गलौच की। पीडि़त ने आरोप लगाया कि आरोपी ने इस पूरे घटनाक्रम के बारे में किसी को बताने पर इसी तरह हश्र करने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इस मामले को लेकर पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं और अनुसूचित जाति व अनु. जनजाति एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


