
विद्या ही महत्व है छात्रों को शिक्षा ही जीवन का मूल मंत्र है






खुलासा न्यूज़ लुणकनसर नवनिर्मित कक्ष का किया लोकार्पण- विधायक सुमित गोदारा ।
गांव डेलाणा बड़ा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधायक निधि कोष से 5 लाख से गुणवत्ता से बनकर तैयार निर्मित कक्ष का लोकार्पण लूणकरणसर के माननीय विधायक सुमित गोदारा ने किया गोदारा ने संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन मे विद्या ही महत्व है छात्रों को शिक्षा ही जीवन का मूल मंत्र है के बारे में जानकारी दी व साथ ही स्कूल में भवन की कमी है इसलिए 5लाख विधायक निधि से एक कमरे की ओर घोषणा की पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा ने पंचायत समिति मद से एक कमरे की घोषणा की उप प्रधान प्रतिनिधि कैलाश सारस्वत पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र गोदारा, आत्मा राम कड़वासरा व विद्यालय का समस्त स्टाफ ग्रामीण जन रहे मौजूद। ग्रामीण जनों द्वारा आए हुए अतिथियों का साफा पहनाकर किया स्वागत। वही गांव के इंद्राज बिश्नोई और स्कूल के संस्था प्रधान ने स्कूल में गांव से संबंधित समस्याओं से करवाया अवगत रामकुमार भादु ,भँवर लाल नाइ शिव लाल मेघवाल, रामरख मेघवाल, हेतराम गोदारा, हेतराम सियाग ,ओम भादु, पृथ्वी भादु पतराम भादु,हसराज भादु मघाराम नायक काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


