Gold Silver

बीकानेर में विश्वास उठा : रेपिड एंटीजन टेस्ट में नेगेटिव, RT PCR में पॉजिटिव, हाथ-पांव फूले

खुलासा न्यूज, बीकानेर। रैपिड एंटीजन जांच पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। यहां हो रही जांच में जिन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है वो अन्य अस्पतालों में पहुंचते ही पॉजिटिव निकल रहे हैं। गंभीर हालत में एक व्यक्ति का वहां मौजूद टीम ने रैपिड एंटीजन टेस्ट किया। वह नेगेटिव निकले। बाद में आरटीपीसीआर जांच की गई तो उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई।
बीकानेर में रेपिड एंटीजन टेस्ट पर रोगियों के परिजनों को विश्वास नहीं है। मंगलवार को ही एक वृद्ध को कोरोना लक्षण होने पर रेपिड एंटीजन टेस्ट में नेगेटिव बताया गया। जबकि बाद में पता चला कि वो पॉजिटिव है। ऐसे में परिजनों के हाथ पांव फूल गए। इस वृद्ध रोगी के परिजन अब प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए प्रयास कर रहे हैं लेकिन कहीं किसी प्राइवेट अस्पताल को कोरोना इलाज की स्वीकृति नहीं है।

Join Whatsapp 26