Gold Silver

एमएन हॉस्पिटल के संस्थापक मांगीलाल निर्बाण का निधन

बीकानेर. बीकानेर के प्रतिष्ठित एमएन.अस्‍पताल के संस्‍थापक एवं समाजसेवी मांगीलाल निर्बाण का कल देर रात असामयिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्‍कार  25 जनवरी को दोपहर  2 बजे जयपुर के शास्‍त्रीनगर स्थित कब्रिस्‍तान में किया जाएगा। आपको बता दें कि मांगीलाल निर्बाण का बीकानेर में शिक्षा एवं स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान रहा है। अस्‍पताल की स्‍थापना के अलावा इंस्‍टीटयूट और होटल क्षेत्र में भी इनकी खास ख्‍याति रही है।

Join Whatsapp 26