
गोप्रेमी अपने परिवार सहित गोचर आन्दोलन में शामिल हो . प्रहलाद नाथजी






बीकानेर. पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी का राज्य सरकार के गोचर ए ओरण भूमि चारागाह की भूमि पर कब्जायी जमीनों पर पट्टे देने के निर्णय के खिलाफ चल रहे अनिश्चितकालीन धरना 13 वें दिन भी जारी रहा । आज धरना स्थल पर धर्मग्रन्थों का वाचन साधु . संतों सहित अनेक गो प्रेमियों का दिनभर आने का तांता लगा रहा । धरना स्थल पर रामकिशन आचार्य ए अंशुमानसिंह भाटी ए गोप्रेमी देवीकिशन चांडक सहित सभी गोप्रेमियों ने महाराज जी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।
भाटी प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि विवेकनाथ जी बगेची के प्रहलाद नाथ जी ने दोपहर धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मां अपने बच्चे को दस . बारह माह दूध पिलाती है लेकिन गाय का दूध उसे जिन्दगी भर मिलता है । उन्होंने कहा कि गाय के गोबर ए गो . मूत्र अनेक रोगों से मुक्ति दिलाता है । एक गाय सबको पालनी चाहिए ए नहीं पाल सके तो गौ.शाला में जाकर एक गाय गोद ले लेनी चाहिए । महाराज जी ने कहा कि गोचर भूमि पर कब्जा करने वाले व उसको नष्ट करने वालों कि सात पीढ़ियां नर्क भुगतती है । भरे पंडाल में कहा कि सभी यहां बैठे आपके परिवार सहित भाटी का साथ दें । दोपहर बाद आये कानासर गौशाला के भावनाथ जी ने कहा कि भाटी जी गोचर ए ओरण बचाने के लिए अपना घर बार सब त्याग कर यहा बैठे है । यह कार्य भाटी जी के अकेले का नहीं है । आप सभी घर . घर जाकर जन . जागृति लाये ओर सभी को भाटी जी के इस आन्दोलन से जोड़े ।
बांठिया के अनुसार गोप्रेमी देवी सिंह भाटी ने इस अवसर पर बताया कि गाय से प्राप्त वस्तुओं का व्यवसायीकरण नहीं होगा तब तक गाय को बचा नहीं पायेगें । भाटी ने कहा कि गाय उम्रदराज होकर दूध देना बंद कर देती है तो उसकी तरफ ध्यान नहीं देते लेकिन उसके गोमूत्र ए गोबर से अनेक वस्तुएँ निर्मित कर लाभ लें सकते है जैसे कि ईंट ए गमले ए दीपक ए लकड़ी ए माला आदि अनेकानेक वस्तुएं गोबर से बन सकती है । भाटी ने गोबर से बनी ईंटों को बताते हुए कहा इस ईंट की प्रयोगशाला में गुणवता व मजबूती की जांच कर गोचर भूमि में बची दिवार बनाने में भी इसको उपयोग में ले सकते हैं ।
बांठिया ने बताया कि आज भाटी के धरने के समर्थन में अनेक संस्था व जिले भर से लोगों ने आकर समर्थन दिया । जीव रक्षा गो सेवा समिति के धनपत मारू ए हीरा पूरी ए नारायण ए विजयसिंह वहीं सावधान इण्डिया 077 के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सिंह भदोरिया ए बजरंग सोनी ए सलीम भाटी ए बनवारी बिश्नोई ए मनोज मोदी ए फिरोज भाटी ए मानवेन्द्र माली वही उदयरामसर मुरलीसिंह यादव मेमोरियल प्रशिक्षण संस्थान के मनमोहनसिंह यादव व कुलदीप यादव में सैकड़ों लोगों ने धरना स्थल पर पहुंच कर भाटी के धरने का समर्थन किया । आज दम्मामी समाज के प्रदेशाध्यक्ष यासीन खां ए बंशीर खां ए मोतीराम मेघवाल पलाना से जगदीश गोदारा ए फल सब्जी व ऊन मंडी के पूर्व चैयरमेन रामप्रताप बिश्नोई ए अमरपुरा कॉ . ओपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष मामुसिंह भाटी ए गंगासिंह ए सुमेरसिंह ए जलग्रहण समिति के अध्यक्ष कुम्भाराम नायक ए चाण्डासर के उप . सरपंच देवीलाल नाई ए पृथ्वीसिंह जयसिंहदेसर अपने साथियों सहित आकर धरने में शामिल हुए ।


