
करंट लगने से सात पशु की मौत, गांव में अफरा-तफरी मची






बीकानेर. ग्राम पंचायत शोभासर के ग्राम भरू खीरा में चक 16जेएमडी में करंट लगने के कारण 7 पशु की मौत हो गई। जिसमें रजाक के 6 भैंस और एक गाय की मौके पर मौत हो गई। सरपंच ने मौके पर जाकर लाइट बंद करवाई और मौका संभाल लिया और गांव के अफरा तफरी मच गई।


