
दूसरी रिपोर्ट में गांवों में कोरोना का बम फूटा, आये इतने पॉजिटिव, इन इलाकों से






बीकानेर। शहर में पिछले तीन चार दिनों से कोरोना के रोगियों में कमी आ रही है। अचानक से कोरोना के मरीज के कमी आने से लोगों ने शक हो गया है कि अब सरकार ही कोरोना को कम ज्यादा करने में लगी है। तभी तो जहां 500 के पार मरीज आ रहे थे वो अचानक 100 के पास ही रह गये है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि अब जांचे कम हो रही है जिसके कारण कोरोना के मरीज कम आ रहे है।सुबह पहली लिस्ट में जहां 154 आये तो वहीं शाम को दूसरी रिपोर्ट में 93 मरीज सामने आए है। इस तरह से एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को कुल 247 मरीज सामने आए है। इनमें करणीनगर, न्यू ज्योति कॉलोनी, बेलासर, कोलासर, पेथड़ो की ढाणी, गडियाला, नोखड़ा, गिरिराजसर, नोखा में साजनवासी, जसरासर, गजसुखदेसर, थवरिया, खाजूवाला में वार्ड नं 5,2,23 केवाईडी, 3पीडब्ल्यूएम, 7केवाईडी, 3बीजीएम, सियासर, 17केवाईडी, एसबीआई पूगल, 8केजेडी, 18केएलडी, 2बीएलडी, 23केवाईडी, 8केवाईडी, 29केवाईडी, 24केवाईडी, 17केवाईडी, समरदा, सातकेएलडी, एसबीआई खाजूवाला, सात पीकेडी, कोलायत में खारी चारणान, वार्ड नं 3, टेचरी फांटा, मढ वार्ड नं 1, 5, खेतोलाई, सियाणा, इंदो का बाला, वार्ड नं 13, कोटड़ी, चानी, श्रीडूंगरगढ़ में लखासर में 10, रिडी से 5, वार्ड नं 1,8, 13,4, सातलेरा वार्ड नं 7,8,9, सावंतसर वार्ड नं 11,1, सेरूणा, ऊपनी में वार्ड नं 4,9,10,12, पूगल में से 5 आए।


