पुलिस ने नशे पर कार्यवाही करते हुए स्मैक के साथ दो युवकों को दबोचा

पुलिस ने नशे पर कार्यवाही करते हुए स्मैक के साथ दो युवकों को दबोचा

बीकानेर। सोमवार देर रात नोखा पुलिस ने एमडी और स्मैक सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह पहला मौका नहीं है जब नोखा में एमडी के साथ युवक को पकड़ा गया है। इससे पहले दो सगे भाईयों को इसी के साथ गिरफ्तार किया गया था।
नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि अवैध रूप से स्मैक व एमडी ले जा रहे दो युवकों को पकड़ा गया है। इनमें एक आरोपी राकेश है जबकि दूसरे का नाम सुंदर है। इन दोनों को रोककर पुलिस ने पूछताछ की तो इनके पास स्मैक व एमडी पाया गया। एमडी अब तक मुंबई सहित बड़े शहरों में किया जाने वाला नशा है, जो धीरे धीरे बीकानेर के गांवों तक पहुंच गया है।
थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद ने बताया कि ये धरपकड़ आगे भी जारी रहेगी। एक कार्रवाई के बाद से मिल रही जानकारी के आधार पर युवकों को दबोचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये महंगाा नशा नोखा के साथ ही आसपास के कस्बों में जमकर किया जा रहा है। इसीलिए पुलिस अब ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई कर रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |