देहज प्रताड़ना के आरोपी सास ससुर को गिरफ्तार करने की मांग

देहज प्रताड़ना के आरोपी सास ससुर को गिरफ्तार करने की मांग

 

बीकानेर। देहज प्रताड़ना के एक मामले में आरोपी सास ससुर की गिरफ्तार और पूरा स्त्रीधन बरामदगी की मांग को लेकर पीड़िता और उसके परिजनों ने एसपी योगेश यादव के समक्ष गुहार लगाई। पीड़िता आरती सोनी ने पुलिस अधीक्षक को दिये ज्ञापन में बताया कि शादी के बाद पति सौरभ सोनी, सास कृष्णा देवी और ससुर सत्यनारायण सोनी ने मुझे बुरी तरह प्रताड़ित किया, मारपीट कर घर से निकाल दिया और लाखों रूपये का स्त्रीधन भी हड़प गये। उनकी प्रताडना से आहत होकर मैं अपने दुधमुंह बच्चे के साथ पीहर आ गई । इस घटना को

लेकर मैंने महिला थाना में पति और सास ससुर के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति सौरभ सोनी को गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन उसके कब्जे से पूरा स्त्रीधन बरामद नहीं किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी सास-ससुर की गिरफ्तार करने से भी बच रही है । पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को दिये ज्ञापन में अवगत कराया है कि शादी के समय मेरे पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार आधा किलो सोने के जेवरात और ढाई लाख नगद दिये थे । जो आरोपी पति और सास ससुर हड़प गये । पुलिस ने महज 28 ग्राम सोने के जेवरात ही बरामद किये है। एसपी योगेश यादव ने पीड़िता और उसके परिजनों को भरोसा दिलाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |