
बीकानेर वेदर इफ़ेक्ट : पुलिस मस्त, चोरों के हौंसले बुलंद, भगवान को भी नहीं बख्श रहे






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर ।बीकानेर में कड़ाके की सर्दी में पुलिस मस्त है , चोरों के हौंसले बुलंद है । इतना की चोर भगवान को भी नहीं बख्श रहे है । चोरों की सेधमारी लगातार जारी है और पुलिस महकमा इस पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रहा है । बीते कुछ समय से देखा जाए तो चोरी की घटनाएं हर रोज घटित हो रही है । कभी घरों में सेंधमारी तो कभी वाहन चोरी , कभी मंदिर से चोरी तो कभी कुछ । हर रोज ऐसे मामले सामने आ रहे है । ऐसा ही मामला देशनोक पुलिस थाने में दर्ज किया गया है । मुंधड़ा कुंआ देशनोक निवासी शिवकुमार शर्मा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है । घटना नखत बन्ना मंदिर में 20 जनवरी की है । प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने मंदिर में सेंधमारी करते हुए नखत बन्ना मंदिर से 21 चांदी के छत्र और दान पात्र में रखे करीब 9 से 10 हजार रूपए चोरी करके ले गए । पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।


