
बीकानेर/ छह सौ स्कूल्स में उर्दू टीचर्स के पद आवंटित, जल्द होगी पोस्टिंग






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । शिक्षा विभाग ने प्रदेश के करीब छह सौ स्कूल्स में उर्दू टीचर्स के पद आवंटित कर दिए हैं। अब प्रदेशभर के इन स्कूल्स में उर्दू टीचर्स की पोस्टिंग हो सकेगी। पद आवंटित होने से नए पदों पर भर्ती का रास्ता भी खुल सकेगा। सोमवार को जारी आदेश में प्रदेश के हर जिले के स्कूल्स को उर्दू टीचर्स दिए गए हैं।
राज्य के जिन जिलों में लेवल 11 के पद आवंटित किए गए हैं उनमें अजमेर, अलवर, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, चूरू, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, झालावार, झुंझुुनं जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, पाली, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक व उदयपुर शामिल है। लेवल 10 के उर्दू टीचर्स के पद प्रदेश के लगभग सभी जिलों में दिए गए हैं।


