Gold Silver

राजस्थान / पिछले 24 घंटे में 23 लोगों की कोविड से मौत, 9 हजार 480 नए केस

 

खुलासा न्यूज़ , जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 23 मरीजों की कोविड की वजह से मौत हो गई. जबकि 9 हजार 480 नए पॉजिटिव केस सामने आये है. जोधपुर में 5, जयपुर में 4, बीकानेर, झालावाड़ प्रतापगढ़ 2-2 मौत, अजमेर, धौलपुर, गंगानगर, जालोर, करौली, पाली,सीकर, टोंक में 1-1 मौत हुई है.

इस दौरान प्रदेशभर में 9 हजार 480 नए पॉजिटिव केस सामने आए है. पिछले करीब 10 महीने में कोरोना का यह सर्वाधिक आंकड़ा है. अकेले जयपुर में सर्वाधिक 2424 नए केस सामने आए है, हालांकि इस दरमियान 9397 मरीज कोरोना से ठीक हुए. राजस्थान में कोविड एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 93502 पहुंच गया है.

 

गौरतलब है कि रविवार को कोविड की वजह से 19 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 14 हजार 112 नए केस सामने आये थे. बीकानेर दौसा जयपुर झालावाड़ झुंझुनूं जोधपुर में 2-2, अजमेर बाड़मेर भरतपुर बूंदी कोटा टोंक और उदयपुर में 1-1 मरीज की मौत हुई थी. अकेले जयपुर में सर्वाधिक 3666 नए केस सामने आए थे. हालांकि इस दरमियान 9884 मरीज कोरोना से ठीक हुए थे.

Join Whatsapp 26