
शादी समारोह से लड़की हुई लापता, पिता ने करवाया मामला दर्ज






खुलासा न्यूज़, नोखा। (पुखराज शर्मा) नोखा कस्बे में 18 जनवरी को शादी समारोह से एक लड़की लापता हो गई। जिसके बाद लड़की के पिता बृजरतन बजाज ने राधे चांडक नामक युवक के खिलाफ अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि लड़की हिंयादेसर रोड स्थित मधुवन रिसोर्ट में एक शादी समारोह में आई थी। यहां से वह लापता हो गई। उसके बाद लड़की के पिता ने पुलिस थाने पहुंचकर राधे चांडक के खिलाफ धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।


