
अब एसएचओ को नोटिस के जरिये तलब करने की तैयारी






बीकानेर।रिश्वत की शिकायत के सत्यापन के प्रकरण में फरार गंगाशहर थाने के तत्कालीन एसएचओ को नोटिस जारी कर तलब करने की तैयारी की जा रही है। इस मामले में घटना के वक्त थाने में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए गए हैं। मुकदमे की जांच कर रहे एएसपी अमित कुमार ने गंगाशहर थाने में एएसआई जगदीश बिश्नोई, कांस्टेबल राजाराम से लेकर संतरी उन सभी पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए हैं, जो घटना वाले दिन उपस्थित थे। पुलिस को अब राणीदान का इंतजार है। यदि वह दो-चार दिन में पेश नहीं हुआ तो उसके ठिकाने पर नोटिस भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि 16 जनवरी को एसीबी में दर्ज एक शिकायत के सत्यापन के दौरान एसएचओ राणीदान परिवादी से डिवाइस और मोबाइल छीन कर फरार हो गया था। इसे लेकर एसीबी के कांस्टेबल इंद्र सिंह ने उसके विरुद्ध राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया था। मामला रीट परीक्षा में नकल से जुड़ा हुआ है। सरगना तुलसाराम ने परीक्षा में नकल कराने के लिए परीक्षार्थियों से सौदा किया था।
इसके लिए दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान बेचने वाले सुरेंद्र धारीवाल से डिवाइस खरीदे थे। पुलिस सुरेंद्र को दिल्ली से पकड़कर लाई थी। सुरेंद्र ने एसीबी में परिवाद देकर आरोप लगाया था कि पुलिसकर्मी उसकी दुकान से एक लाख दो हजार रुपए, लैपटॉप, सीपीयू, मोबाइल आदि सामान भी उठा लाए। अब वापस पूरा सामान नहीं लौटा रहे। रुपए भी मांग रहे हैं। इस मामले में राणीदान को निलंबित और एएसआई जगदीश व कांस्टेबल राजाराम को लाइन हाजिर किया जा चुका है।


