Gold Silver

डीजल से भरा टैंकर पलटा,बड़ा हादसा टला

महेश देरासरी
महाजन । राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर लूनकरनसर की तरफ एक डीजल से भरा हुआ टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया । टैंकर में सवार चालक व खलासी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया । जानकारी के अनुसार भटिंडा निवासी गुरदास सिंह पुत्र दर्शनसिंह भटिंडा से आइओसीएल कम्पनी से डीजल भरकर गणेश बिल्डर्स लूणकरणसर के लिए रवाना हुआ था। महाजन से निकलते ही मोखमपुरा के पास सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के प्रयास में टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। राजमार्ग से गुजर रहे वाहन चालकों ने टैंकर से चालक व खलासी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया । टैंकर पलटने से टेंकर में रिसाव शुरू हो गया और डीजल राजमार्ग पर दूर दूर तक बिखर गया । टैंकर की क्षमता बीस हजार लिटर डीजल की बताई जा रही है। गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा होते होते टल गया। सूचना पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस सम्बन्ध में टेंकर मालिक हनुमानगढ़ निवासी भवानीसिंह पुत्र हेमसिंह ने मामला दर्ज करवाया है।
Join Whatsapp 26