Gold Silver

राजेंद्र सिंह राठौड़ के सरकार को हमले : रीट भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी स्पष्ट, कब होगी रद्द

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने यहां पत्रकारों से बातचीत में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में प्रतिदिन 15 घटनाएं प्रतिदिन दुष्कर्म की हो रही है। अलवर मूक बधिर दुष्कर्म मामले में प्रतिदिन मनगढ़ंत कहानियां गढ़ने के साथ ही साक्ष्यों को मिटाने का प्रयास हो रहा है। राठौड़ ने कहा कि पुलिस प्रतिवेदन में 6337 बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज हुई है और राज्य में अलग-अलग स्थानों पर अनेक प्रकार की गैंग बन गई है जिनमें नोहर की गधा चोर, कुम्भलगढ़ की बकरा चोर, शिशु चोर, बलात्कार गैंग और माफिया गैंग प्रमुख है। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि राज्य में पिछले तीन वर्षों से पूर्णकालिक गृहमंत्री नहीं है और अभी हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा एक पंगु गृह राज्य मंत्री की नियुक्ति की गई है। राज्य में अपराध और अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं तथा पुलिस के सर्वाधिक पिटाई हो रही है। उन्होंने कहा कि रीट की भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी स्पष्ट होने के बाद भी सरकार इस परीक्षा को सही मान रही है।

 

https://youtu.be/I0LVEnQVBjI

 

https://youtu.be/I0LVEnQVBjI

Join Whatsapp 26