
डरा रहा है कोरोना, तीसरी लहर में राजस्थान में सबसे ज्यादा 19 मरीजों की मौत






कोरोनों से होने वाली मौतों का आंकड़ा राजस्थान में रोज बढ़ रहा है। रविवार को सबसे ज्यादा 19 मरीजों की मौतें दर्ज की गई हैं। एक्सपर्ट का दावा है कि डेथ की संख्या 50 तक जाएगी।
रविवार को पूरे प्रदेश में कोरोना के 14,112 केस मिले हैं, जो शनिवार के मुकाबले कम हैं। सबसे ज्यादा केस जयपुर में 3666 मरीज मिले हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 23 फीसदी के पार हो गई है।
मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान की रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर के अलावा जोधपुर में रविवार को 1177 केस मिले हैं। यहां भी 2 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा अलवर में 820, भरतपुर 741, चित्तौड़गढ़ 669 और कोटा में 520 केस मिले हैं। जयपुर, जोधपुर, झुंझुनूं, झालावाड़, बीकानेर, दौसा में 2-2 मरीजों की मौत हुई है, जबकि टोंक, उदयपुर, कोटा, बूंदी, भरतपुर, बाड़मेर और अजमेर में एक-एक मरीज की जान गई है।


