Gold Silver

बीकानेर में कड़ाके की सर्दी में नेताओं के दौरों ने बढ़ाई सरगर्मियां !

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । सर्द मौसम में नेताओं के दौरों ने सरगर्मियां बढ़ा दी। आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्द मेघवाल, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी बीकानेर के दौरे पर रहे । पूर्व सांसद जमुना बारूपाल के निधन पर उनके निवास जाकर शोक जताया।

भाटी ने कहा- ” राजस्थान सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रिय राज्य होगा । इन्वेस्टमेंट मीट में औद्योगिक घरानों ने इंटरेस्ट दिखाया है , बीकानेर – जैसलमेर में सोलर में बड़ा इन्वेस्ट आ रहा है । वहीं प्रतिपक्ष उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने साधा निशाना , कहा की ” तीनों मंत्री पिछली बजट घोषणाओं को भी पूरी नहीं करवा पाए , किसानों के साथ कर्ज माफी के नाम पर छल किया “।

Join Whatsapp 26