
बीकानेर में कम हो रही पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या, 489 हुए रिकवर, कोविड सम्बन्धी जानिए रिपोर्ट






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । ज़िले से एक अच्छी खबर ये भी है कि बीकानेर में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कोरोना पॉजिटिव से डबल हो गई है। रविवार को 282 नए पॉजिटिव केस आए जबकि रिकवरी वाले मरीजों की संख्या 489 रही। ऐसे में कोविड एक्टिव मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है।
*कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर*
*कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट*
दिनांक: 23-01-2022
कुल सेम्पल- 1774
पॉजिटिव- 282
रीकवर-. 489
कुल एक्टिव केस- 2049
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 24
होम क्वारेन्टइन- 2025
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
10 माइक्रो कंटेनमेंट


