Gold Silver

मौसम विभाग की अगले 12 घंटे की चेतावनी, पाकिस्तान से आ रही धूलभरी आंधी

जयपुर. राजस्थान में अगले 12 घंटे तक लोगों को सतर्क रहने की जरूरत हैण् यहां सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर रविवार देर रात तक देखने को मिल सकता हैण् प्रदेश के कई जिलों में गरज.चमक के साथ न सिर्फ तेज बारिश हो सकती है बल्कि ओले भी पड़ सकते हैंण् वहीं पाकिस्तान से आ रही धूल भरी तेज आंधी आ असर प्रदेश के कुछ जिलों में भी देखने को मिल सकता है।

बताया जा रहा है कि इस धूल भारी आंधी का असर पाकिस्तान में जबरदस्त रूप में देखा गया है जहां जन.जीवन बुरी तरह से अस्त.व्यस्त हो गया हैण् पाकिस्तान के कराची में इस धूल भरी आंधी से दृश्यता 500 मीटर से भी कम हो गई थीण् अब ये आंधी भारत की तरफ बढ़ रही है जिसका असर राजस्थान के भाारत.पाक बार्डर वाले जिलों में भी देखा जा सकजा है।

इन जिलों में तेज बारिश के साथ गिर सकते हैं ओले
मौसम विभाग जयपुर के मुताबिक 21 जनवरी से कम तीव्रता वाले पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से कई जिलों में 23 जनवरी यानी रविवार तक गरज.चमक के साथ बारिश होने की संभावना हैण् शनिवार को प्रदेश के काई जिलों में बादल छाए रहे हैं और बूंदाबूंदी भी हुईण् जहां कुछ इलाकों में दोपहर तक हल्की बारिश हुई वहीं रविवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए रहेण् 10 से 12 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल रही हैण् विशेषज्ञों की माने तो क्षेत्र में दक्षिणी हवा के सक्रिय होने के चलते रविवार को भी बारिश की संभावना है।

Join Whatsapp 26