
फिर हुआ दलित की बारात पर हमला, बारातियों को पीटा, मामला दर्ज






अलवर. अलवर के मालाखेड़ा के चांद पहाड़ी गांव में एक दलित की बारात को दबंगों ने निशाना बनाया और बारातियों के साथ मारपीट कीण् जानकारी के मुताबिक बाराती डीजे पर डांस कर रहे थेण् जो दबंगों को रास नहीं आया और उन्होंने बारातियों पर हमला कर दियाण् इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गएण् पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी हैण्
पुलिस ने बताया कि मालाखेड़ा के चांदपहाड़ी गांव में रामहेत बलाई की बेटी की शादी थी। इसमें थानागाजी क्षेत्र के बिहारीवास गांव से बारात आई थी ए बाराती डीजे पर डांस कर रहे थेण् पहले तो दबंगों ने डीजे बंद कराया और उसके बाद बारातियों के साथ जमकर मारपीट कीण् मामले की सूचना आग की तरह आस.पास के गांव में फैल गईण् बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने देर रात अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की हैण् घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करायाण् उपचार के बाद उनको छुट्टी दे दी गई हैण् मामले की जांच पड़ताल के लिए रविवार सुबह डिप्टी एसपी रामहेत बलाई के घर पहुंचे और मामले में लोगों से पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किएण् अलवर में दलित बारात पर हमले का ये पहला मामला नहीं हैण् इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं।


