
अभी-अभी : बीकानेर/ डीजल से भरा टैंकर पलटा, सड़क पर दूर तक फैला डीजल




खुलासा न्यूज, बीकानेर। महाजन में डीजल से भरा टैंकर पलट जाने की खबर सामने आई है। यह हादसा महाजन से मोखमपुरा के बीच हुआ है। चालक व ख्खलासी को वाहन चालकों ने सुरक्षित बाहर निकाला है। पता चला है कि सड़क पर दूर तक डीजल फैला है। हजारों लीटर डीजल बहकर नष्ट हुआ।




