
अब रोडवेज से जुड़ी सेवाओं में नहीं हो सकेगी हड़ताल, आदेश जारी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। इस वक्त गृह विभाग से खबर आई है। राजस्थान रोडवेज से जुड़ी सेवाओं में हड़ताल नहीं हो सकेगी। आगामी तीन माह तक अत्यावश्यक सेवा घोषित किया गया है। यह आदेश गृह विभाग ने अभी अभी जारी किए है।


