Gold Silver

शहरी क्षेत्र में वीकेंड कर्फ्यू रहेगा, क्या रहेगी विवाह समारोह में आने-जाने की छूट?

बीकानेर. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़े को लेकर राज्य सरकार ने जन अनुशासन कर्फ्यू के तहत वीकेंड कर्फ्यू लगाया है। इसके तहत शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा। यह वीकेंड कर्फ्यू शहरी क्षेत्रों में ही लागू रहेगा। इसके अलावा आवश्यक अन्य गतिविधियां प्रतिबंधित रहेगी। इसके साथ ही विवाह समारोह में भी 23 जनवरी तक 50 व्यक्तियों की छूट रहेगी। हालांकि मलमास खत्म होने के बाद बड़ी संख्या में शादियां हो रही है। विवाह समारोह में आने-जाने को लेकर भी प्रशासन ने छूट भी दे रखी है। पिछले कई दिनों से विवाह समारोह में जाने के लिए लोगों में पूरे दिन असमंजस की स्थिति बनी रही, लेकिन फिर प्रशासन की छूट देने की वजह से स्थिति स्पष्ट हुई। शादियों में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शादियों में लोगों के अलावा बैंड-बाजा व अन्य लोगों को 50 लोगों में शामिल नहीं किया है। 24 जनवरी से 100 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति होगी। पिछले दो दिनों से शहर में शादियों के घरों में मोबाइल से निमंत्रण दे रहे है और खाना खाने वालों की संख्या भी बढ़ा दी है।

Join Whatsapp 26