Gold Silver

157 के बाद आए इतने मरीज, इन इलाकों से आए

बीकानेर. कोरोना का संक्रमण कुछ कम हो रहा है लेकिन इसके पीछे जांच का कम होना बताया जा रहा है। कम होने का मतलब यह नहीं कि आमजन लापरवाही करें अगर लापरवाही की तो हम सब के लिए खतरा बन सकती है। जहां शुक्रवार को दो रिपोर्ट में 314 कोरोना मरीज सामने आये तो वही शनिवार को पहली ही रिपोर्ट में 157 कोरोना मरीज सामने आये है तथा शाम की रिपोर्ट में 92 आए।

 

इसमें जेएनवी, शिवबाड़ी, नागणेची, होटल वृंदावन, रेलवे स्टेशन, सिविल लाइंस, एसबीआई बीकमपुर बज्जू, बज्जू फूलासर, तेजपुरा, बज्जू पंचायत समिति, भलूरी, माणकासर, मिठड़िया, बांगड़सर, जैसला, भेलू, पंचायत समिति कोलायत, बाना वार्ड नं 4,5,9,10, बेणीसर, कालू बास वार्ड नं 3, मोमासर वार्ड नं 6, देशनोक वार्ड नं 2,3,8,6,7,11,20, 15, गंगापुरा, चांडासर गजनेर, मढ कोलायत वार्ड नं 3,5, कोलायत वार्ड नं 3,10, 14,7,4, वार्ड नं 7 चानी, लोहिया कोलायत, इंदा कोलायत, सांखला कोलायत, रेलवे कॉलोनी, गड़ियाला, गोविंदसर, नोखड़ा, रिड़ी वार्ड नं 1, 5,12,13, कल्याणसर पुराना, एसवीएमजीएम स्कूल उपनी, शेखसर, मायला ढाणी, लूणकरणसर में सोढवाली, शेखसर, महाजन, बिंजरवाली, शुबनालाई, खोखराना, लूणकरणसर में वार्ड नं 13,34 आए।

Join Whatsapp 26